चंदवारा : मदनंगुडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा के द्वारा 6 1 2025 से मदनंगुडी टोल प्लाजा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ धरना में केंद्रीय मंत्री कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी बरकट्ठा विधायक अमित यादव के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला पूर्व विधायक जानकी यादव कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव कोडरमा जिला के सभी राष्ट्रीय सब क्षेत्रीय पार्टी के सभी पदाधिकारी धरना कार्यक्रम में भाग लिया दिनांक एक 11 एक 2025 को टोल प्लाजा के कार्यालय में संघर्ष समिति के पदाधिकारी गण एवं टोल एजेंसी के प्रबंधक मों मैशअपुर आलम आंदोलन में प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारी संजय कुमार कथा आरक्षित उपाधीक्षक मुख्यालय रतीभान सिंह के उपस्थिति में चौहद्दीपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ जो इस प्रकार है
1. JH 12 एवं JH 02 के निजी वाहन संपूर्ण कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल के चौपारण, बरही, पदमा, बरकट्ठा तथा चलकुश प्रखंड के सभी फोर व्हीलर वाहन को टोल से फ्री किया गया यानी निशुल्क गाड़ी की आगमन होगी .!
2. कोडरमा जिले के सभी व्यावसायिक वाहन को मात्र आधा टोल 50% का भुगतान करना पड़ेगा अनुकूल आधार कार्ड एवं आरसी बुक दिखाना अनिवार्य होगा दूसरा जिले या राज्य का रजिस्टर्ड गाड़ी है तो आधार कार्ड कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल का है टोल टैक्स मुक्त रहेगा ।
3. 5 किलोमीटर की परिधि में टैंकर कैंपर सवारी गाड़ी सभी वेबसाइट वाहनों को कोई टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा
4. कोडरमा जिले के सभी स्कूली बस को टोल टैक्स मुक्त किया गया है
5. मदनंगुड़ी टोल प्लाजा में 75 कर्मियों की आवश्यकता है जिसमें 75% स्थानीय नौजवानों को प्राथमिकता दी जाएगी
6. यदि उक्त समझौता का पालन में प्रबंधक के द्वारा किसी तरह की चूक हुई तो पुनः संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बधाई होगी
7. संघर्ष में सकारात्मक एवं सफल वार्ता पूरे कोडरमा वासियों के लिए ऐतिहासिक रहा
8. संघर्ष समिति के अध्यक्ष महादेव राम ने सभी आंदोलनकारी एवं क्रांतिकारी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.!
9. भविष्य में इसी तरह मदनगुंडी संघर्ष समिति समाज के मुद्दों में डटकर और तत्पर होकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी
10. संयोजक कृष्ण यादव ने कहा की जो हम सभी लोगों का एग्रीमेंट हुआ है इसका पालन करना हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है।
अध्यक्ष – महादेव राम
संयोजक– कृष्णा यादव
समाजसेवी अरविंद यादव
संघर्ष समिति कोषध्यक्ष–अज्जू सिंह
मीडिया प्रभारी रोहित यादव
सक्रिय सदस्य–सुरेंद्र भाई मोदी
पूर्व विधायक बरही– उमाशंकर अकेला यादव
जिला परिषद अध्यक्ष कोडरमा –रामधन यादव
मुखिया संघ अध्यक्ष कोडरमा–श्यामदेव यादव
जिला परिषद् सदस्य – केदार यादव
जेएलकेएम केंद्रीय प्रवक्ता–रवि शंकर यादव
मुखिया प्रतिनिधि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कोडरमा –मुंशी यादव
पूर्व मुखिया–धीरज कुमार
प्रदेश महासचिव कांग्रेस–मनोज सहाय पिंकू
जिला परिषद प्रतिनिधि–अशोक सिंह
भारत नौजवान सभा संयोजक कोडरमा–उदय द्विवेदी
समाजसेवी धीरज यादव, मांगू सरदार
रामनाथ सिंह वरीय नेता भाजपा कोडरमा
पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कोडरमा –रामचंद्र सिंह
कोडरमा विधानसभा प्रत्याशी – प्रकाश आंबेडकर
जिला परिषद सदस्य बरही – गणेश यादव
प्रमुख प्रतिनिधि चंदवारा – टिंकू बर्नवाल
जिला परिषद सदस्य बरही– गणेश यादव
चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस– प्रमोद बर्नवाल
पूर्व उप प्रमुख चंदवारा –महेंद्र यादव,
उप प्रमुख प्रतिनिधि चंदवारा –रामप्रसाद यादव
सुभाष यादव, राम कुमार,मनोज दास,मनोज रविदास , रामदेव यादव
प्रमोद वर्मा, अरुण यादव ,अनिल यादव
महेश रजक, अरुण कुमार, दौलत यादव,बिरेंद्र कुमार यादव, दिलीप यादव , मोती दस ,वरुण यादव लक्ष्मण यादव कृष्णा यादव दौलत यादव अरुण यादव महेश रजक राजू यादव रामकुमार मोदी अरुण यादव उमेश यादव प्रवीण यादव पवन यादव महेश यादव राम अवतार यादव शीतल यादव पप्पू यादव बजरंगी यादव नारायण यादव
मोहन कुमार, काली यादव, नवीन पांडेय,दीपक कुमार आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समिति के लोग।
0 Comments