Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची में 25 छिनतई के वारदातों में वांटेड शातिर तीन अपराधी गिरफ्तार...


रांची: छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे हाल के दिनों में 6 छिनतई की घटनाओं का खुलासा हुआ है। इस गिरोह का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ 25 मामले शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज है।

एक साथ 31 छिनतई मामले का खुलासा

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि छिनतई के साथ-साथ ब्राउन शुगर पैडलर का भी काम करता था। इस गिरोह के बबला अंसारी, इमरोज अंसारी और फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से 31 छिनतई के मामले का खुलासा हुआ है।


सिटी एसपी ने बताया कि 8 जनवरी को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबड़ी से शहीद मैदान के बीच पंजाब नेशनल बैंक के सामने टेंपो सवार एक लड़की से बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इस दौरान लड़की टेंपो से गिर गई थी और गंभीर रूप से घायल भी हो गई थी। पुलिस ने युवती का इलाज कराया था और जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। रांची के डीआईजी एसएसपी चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया।


लगातार वारदात तो देते थे अंजाम

एसआईटी टीम ने लगातार गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान 11 जनवरी एनआईए मोड़ से एक लड़की से और 14 जनवरी को सैटेलाइट चौक के पास से एक स्कूटी सवार महिला से मोबाइल की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया।


एसआईटी को गुप्त सूचना मिली कि जगन्नाथपुर मंदिर से साईं मंदिर जाने वाली सड़क कूटे के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध लोग जा रहे हैं। जिसके बाद एसआईटी टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था।

जमीन के गाड़ में रखते थे मोबाइल

उनके पास से तीन छीनी हुई मोबाइल फोन, एक बाइक और उनके निशानदेही पर गढ्ढे में गाड़ कर रखे गए 15 मोबाइल फोन, 13200 नगद, 3 चेक, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, बैग बरामद किया गया।

जगन्नाथपुर थाना, अरगोड़ा और डोरंडा थाना क्षेत्र से लगातार इनके द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। लगभग 16 घटनाओं में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हालांकि, इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं। वहीं, छिनतई के दौरान उनके हाथ एक-एक लाख रुपए का तीन चेक भी लगा था। लेकिन उन्होंने इसे क्लियर नहीं कराया।

Post a Comment

0 Comments