Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए जिसे जो मार्ग सूझा, उसने वही अपनाया । सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के चोटी के नेताओं में से थे । तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद कर उनमें स्फूर्ति भरी । चलो दिल्ली का लक्ष्य रखा और भारत की सीमा तक आजाद हिन्द फौज की सफलता गूंज उठी और अंग्रेजी सत्ता कांप उठी । प्रचंड जनसमर्थन आजाद हिन्द फौज के पक्ष में देखकर परकीय सत्ता को भी पुनर्विचार के लिए बाध्य होना पड़ा । देश की आज़ादी के क्षण इस कुशल नेतृत्व के कारण और भी निकट आ गए । नेताजी स्वाधीन भारत में सशरीर नही आ सके तो किया हुआ, देश का बच्चा बच्चा उनके ' जय हिन्द ' के घोष से उनकी स्मृति आज भी हृदय में ताजा लिए हुए है ।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक देव जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, राजू चौरसिया, नरेश गुप्ता, साजिद अली खान, कजरु साव, सलीम रजा, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार रवि, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डु सिंह, परवेज अहमद, सदरूल होदा, लखराज सिंह, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, लाल बिहारी सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, रियाजउद्दिन अंसारी, भैया असीम कुमार, राशिद खान, उदय पाण्डेय, सैयद अशरफ अली, बाबू खान, कौशल कुमार सिंह के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments