Hot Posts

6/recent/ticker-posts

St. Xavier School : संत जेवियर स्कूल में 70वां वार्षिक खेल दिवस


काशिफ अदिब 

हजारीबाग : 20 दिसंबर 2024 को संत जेवियर स्कूल के प्रांगण में 70 वां वार्षिक खेल दिवस का बृहत् आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन की तैयारी करीब एक महीने से चल रही थी। जिसमें विद्यालय का हर विभाग शामिल था जिनका समय एवम स्थान निश्चित था। विद्यालय के प्राचार्य फादर रौसनर खलखो एस. जे. के संरक्षण में आयोजन की पूरी तैयारी की गई। विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थी जिसे सभी ने पूरी ईमानदारी से पूर्ण किया। 


इस खेल समारोह के मुख्य अतिथि संत जेवियर विद्यालय के पूर्व छात्र उत्तपल भट्टाचार्य थे जिन्होंने 1974 में दसवीं की परीक्षा पास की थी तत्पश्चात अपने अध्ययन को जारी रखते हुए इन्होंने हांगकांग यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी की उपाधि ली। नियत समय पर विद्यालय पधार कर अपनी सहभागिता निभाई। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल श्री राजीव रंजन मल्लिक थे जो संत जेवियर विद्यालय1999बैच के ही पूर्व छात्र रहे हैं।  

विद्यालय के इस बृहत् आयोजन में 138 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, चक्का फेंक, तिकड़ी कूद और प्राथमिक स्कूल के बच्चों की कुछ मजेदार प्रतियोगिताएं शामिल है। वार्षिक खेल दिवस के पहले चार मिनी स्पोर्ट्स भी आयोजित किए गए थे जिसमें 105 खेलों को संपन्न करके पुरस्कार वितरण किया गया था। फाइनल डे के दिन 33 प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिनमें पूर्व छात्रों के लिए भी चार दौड़ प्रतियोगिताएं रखी गई थी। 



मंच संचालक के रूप में डॉ देवव्रत मित्रा तथा सभी खेलों के संचालक रजत नाग ने अपनी अहम् भूमिका अदा की। 

प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के 1974 एवम 1999 छात्रों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उसके उपरांत माननीय राजीव रंजन मल्लिक ने ऊर्जा से ओत–प्रोत वक्तव्य के द्वारा खेलकूद के महत्व को बताया “रुडियार्ड किप्लिंग” की “इफ” कविता की पंक्तियों को सुनाया। अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नवनियुक्त स्कूल कप्तान, उप कप्तान तथा सभी प्रिफेक्ट को विद्यालय के प्राचार्य फादर रोसनर खलखो एस जे उपप्राचार्य डॉ फ़ादर रंजीत मरांडी एस जे तथा डॉ देवव्रत मित्रा के द्वारा बैच और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

नियत समय पर स्कूल के कप्तान के द्वारा सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करवाया गया एवम माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा बैलून उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। उसके बाद सभी बच्चे अपने-अपने हाउस के लिए निर्धारित स्थान पर बैठ गए। तत्पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण के बीच-बीच में प्राथमिक विद्यालय के पहली कक्षा के बच्चों द्वारा,”जुम्बा”सामूहिक नृत्य, कक्षा प्रेप छात्रों द्वारा “सांता ड्रील“ तथा द्वितीय तथा तृतीय कक्षा के छात्रों द्वारा “कलर फ्रॉम हेवेन” को प्रस्तुत किए गए। 





 बच्चों की प्रस्तुतियों को देख दर्शकों में आनंद की लहर दौड़ गई। खेलकूद का प्रारंभ डी डिविजन के 400मीटर रेस से हुआ खेलकूद के बीच–बीच में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन दर्शकों के लिए आकर्षण का विषय बना रहा एवम दो बाधा दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों को शाबाशी मिली। 

पूर्व छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता भी आकर्षण का विषय रहा। चारों हाउस के बच्चों ने अनुशासन का खास ख्याल रखा था क्योंकि इस वार्षिक खेल दिवस में अनुशासन का अंक बहुत महत्वपूर्ण था। इस वार्षिक खेल दिवस का सबसे आकर्षक पल मार्च पास्ट का था। सभी हाउस के बच्चे पूरी तन्मयता के साथ मार्च पार्स्ट में भाग ले रहे थे। दृश्य अत्यधिक मनमोहक तथा प्रेरणादायी प्रतीत हो रहा था। दर्शकों में भी आनंद की लहर दौड़ गई। 

मार्च पास्ट के बाद विद्यालय गान हुआ। एम पाठक मेमोरियल ट्राफी बादल कुमार को दिया गया। के एन एल अग्रवाल स्कॉलरशिप इस वर्ष आरंभ हुआ, जिसके अंतर्गत खेलकूद में लड़कियों की श्रेणी उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्वी गोयल प्रदान किया गया। प्रेप से कक्षा बारहवीं तक शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सैफ अली को दिया गया। 

फादर जॉन मूर ट्रॉफी प्रत्युष कुमार को प्रदान किया गया। मैजिस कप ब्रिटो हाउस को मिला। शैक्षणिक उपलब्धियों में ब्रिटो हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स में उच्चतम अंक ब्रिटो हाउस ने प्राप्त किया। मिडिल स्कूल के मार्च पार्स्ट में पहला स्थान ब्रिटो हाउस को प्राप्त हुआ और हाई स्कूल के मार्च पार्स्ट में भी पहला स्थान ब्रिट्टो हाउस ने प्राप्त किया। अनुशासनात्मक क्षेत्र में ब्रिट्टो हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया। 

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा कुछ यादगार पलों को साझा किया। प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि श्री भट्टाचार्य जी को, विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन तथा विद्यालय सहयोगी अरिहंत जैन को विशेष स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में जिस क्लास के बच्चों ने ज्यादा अंक प्राप्त किए। उस कक्षा के शिक्षक को भी सम्मानित किया गया।

इस प्रकार सभी हाउस में ब्रिटो हाउस को पहला, लोयोला को दूसरा गोंजागा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेता टीम ने अपनी खुशी ऊछल कूद करके व्यक्त किया।

प्राचार्य महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन में उन सब के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने आयोजन की सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया था।

Post a Comment

0 Comments