भारत के राष्ट्रीय भूगोलवेत्ताओं के संघ का वार्षिक अधिवेशन
हजारीबाग। भारत के राष्ट्रीय भूगोलवेत्ताओं के संघ का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद में जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी फॉर स्सस्टेनेबल एनर्जी रिसोर्सेज एंड एसडी गोल : पॉलिशी फ्रेमवर्क एंड ग्लोबल इनिशिएटिव विषय पर आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश के नामचीन भूगोल वेत्ता शामिल हुए। हजारीबग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. कमला प्रसाद, डा. ओपी महतो, वर्तमान विभागाध्यक्ष डा. सरोज कुमार सिंह तथा यहां के विद्यार्थी रहे डा. दीनानाथ ठाकुर एवं डा. संजय रविदास ने उस अधिवेशन में भाग लिया तथा विभिन्न टेक्निकल सेशन की अध्यक्षता डा. महतो, डा. कमला प्रसाद तथा डा सरोज ने की। वहीं दीनानाथ तथा संजय रविदास ने अपने शोधपत्रों को पढ़ा। इसी अधिवेशन में सर्वसम्मति से पूर्वी भारत के क्षेत्र से डा.ओपी महतो को संघ का उपाध्याक्ष बनाया गया तथा डा. कमला प्रसाद को कार्यकारिणी के सदस्य। डा. सरोज सहित विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के भूगोल शिक्षकों ने हर्ष जाहिर करते हुए डा. महतो एवं कमला प्रसाद को बधाइयां दीं।
0 Comments