Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News : बरही अनुमंडलिया राणा समाज का गठन अध्यक्ष बने बिरेन्द्र राणा, राजकुमार राणा सचिव, बालेश्वर राणा कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए

 

चौपारण (हजारीबाग): बरही अनुमंडल राणा समाज का बैठक आकाश पैलेस बरही में हुआ। बैठक में बरही, चौपारण, पदमा, चलकुशा, बरकठा और चंदवारा के लोग उपस्थित रहे। बैठक में चौपारण पंचायत के ग्राम केंदुआ निवासी बिरेन्द्र राणा को अध्यक्ष बनाया गया, सचिव राजकुमार राणा बरही, कोषाध्यक्ष बालेश्वर राणा चौपारण का मनोनय किया गया।  वही संगठन मंत्री अशोक राणा पदमा, मीडिया प्रभारी बच्चु राणा चौपारण, धनेश्वर राणा चलकुशा, शंकर राणा चौपारण, कपिल राणा बरही, रविन्द्र राणा पदमा,  सुखदेव राणा चंदवारा, भास्कर शर्मा चलकुशा, अर्जुन राणा बरकठा सक्रिय सदस्य द्वारिका राणा चंदवारा, गुडू राणा चलकुशा, सीताराम राणा चलकुशा, चौपारण प्रखण्ड से केदार राणा, नाथो राणा, कपिल राण, बसंत राणा, राहुल राणा, अवध राणा आदि को जिम्मेवारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments