Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Crime News : सास की हत्यारोपी बहुओं को इटखोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार



• 48 घंटे के भीतर थाना प्रभारी ने आरोपियों को भेजा जेल

Chatra : इटखोरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बघमुंडी गांव में हुई 50 वर्षीय भीखनी देवी की हत्या के आरोपी दोनों बड़ी और छोटी बहुओं को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है। इनमें मृतका की अपनी बड़ी बहू बबिता देवी और छोटी बहू संगीता देवी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बड़ी बहू बबीता देवी हीरामन दांगी की पत्नी है, जबकि छोटी बहू संगीता देवी संजय दांगी की पत्नी है। इनके विरुद्ध मृतका के मंझले पुत्र नागेश्वर दांगी ने घटना के बाद दोनों बहूओं के विरुद्ध जमीनी विवाद को लेकर लाठी से पीटकर अपनी हीं सास की हत्या करने संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसका कांड संख्या 138/ 24 है । यह घटना गत 3 दिसंबर की सुबह की है। घटना का अंजाम देने के बाद ये दोनों बहूएं घर छोड़कर फरार चल रही थी। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments