Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Crime News : महुआबाद विक्की पासवान के घर से निकला अवैध शराब बनाने का बोतल,रैपर, ड्रम

चौपारण : चौपारण प्रखण्ड स्थित महुआबाद निवासी विक्की पासवान के घर से निकला अवैध शराब बनाने का बोतल ढक्कन, रेपर स्टीकर,एवं प्लास्टिक का जार .... इस अवैध कारोबार में आखिर कौन-कौन संलिप्त है ये तो जांच का विषय है घर से सामान मिलना ही बहुत कुछ दर्शाता है... आम जनों में चर्चा का विषय बना हुआ है

जैसा कि मालूम की  सुबह पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- महुआबाद स्थित बिक्की कुमार पासवान के घर में अवैध रुप से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाला खाली बोतल, ढक्कन, रैपर, स्टीकर एवं प्लास्टिक का जार रखा हुआ है।

इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना प्रभारी चौपारण के द्वारा सशस्त्र बल के साथ त्वरीत कार्रवाई हेतु ग्राम महुआबाद स्थित बिक्की पासवान के घर के पास पहुँचा तथा बिक्की कुमार पासवान के घर को घेराबंदी कर विधिवत तलाशी लिया, तलाशी के क्रम में घर के अन्दर एक कमरा में छुपाकर रखा भारी मात्रा में नकली खाली शराब का बोतल, ढक्कन, रैपर, स्टीकर एवं प्लास्टिक का जार बरामद किया गया तथा बिक्की कुमार पासवान पिता बाबुलाल पासवान सा०- महुआबाद थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 418/24 अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान की जा रही है।

बरामद सामानो की विवरणी:-

1. कुल- 2590 पीस खाली शराब का बोतल ।

2. रॉयल स्टेग कम्पनी का ढक्कन - 500 पीस ।

3. रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली रैपर- 2000 पीस ।

4. रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली स्टीकर (झारखण्ड राज्य का नकली लोगो)- 2000 पीस

5. प्लास्टिक का जार- 17 पीस

छापामारी दल में . पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण थाना।. स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना।. स०अ०नि० जलेश्वर उराँव चौपारण थाना। हवलदार गोपाल प्रसाद सिंह चौपारण थाना. आ0 1691 सुरेन्द्र पासवान चौपारण थाना, आ0 1671 संजय राम चौपारण थाना. आ0 176 अश्विनी कुमार उपाध्याय चौपारण थाना के अन्य लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments