Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News : इतिहास बना गवाह, सांसद पहुंचे जीएम ऑफिस,जीएम से किया आग्रह, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

कोयलांचल में लूट खसोट जालसाजी के विरुद्ध भा ज पा के संसदआवाज उठाने के बजाय खुद है शामिल:रैयत,अमर यादव 

चतरा : चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने आम्रपाली जीएम ऑफिस पहुँच कर जीएम कार्यलय में जीएम अमरेश कुमार सिंह से मिले। इस दौरान योजनाओं को धरातल पर उतारने का आग्रह किया। बताया जाता है की पहली बार कोई सांसद आम्रपाली जीएम ऑफिस आकर जीएम से मिलकर परियोजना के हित में कार्य करने का आग्रह किया। जीएम ऑफिस में सांसद और जीएम के मुलाकात के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चाएं हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि पहले के समय जीएम एक विधायक से मिलने के लिए रांची तक का सफर किया करते थे। पर आज के समय में इतिहास गवाह बन गया है कि सांसद खुद चलकर जी एम ऑफिस पहुंचकर सांसद की गरिमा को तार-तार कर दिया अब क्या होगा टंडवा औद्योगिक नगरी के भा ज पा के कार्यकर्ताओं का अब विपत्ति के समय कौन बनेगा उनका सहारा।

विस्थापित भू-रैयत जीवन दास ने बताया की इस तरह से एक माननीय खुद जीएम ऑफिस पहुँच कर जीएम से मिलना बहुत बड़ा खेल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यहां पर विपक्षों द्वारा परियोजना में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज ना उठाकर खुद शामिल हैं। टंडवा कोयलांचल में भ्रष्टाचार और लूट खसोट में शामिल होकर झारखण्ड सरकार का नाम बदनाम किया जाता है। यही कारण है कि टंडवा कोयलांचल में लूट खसोट जालसाजी के विरुद्ध आज तक कोई भा ज पा के सांसद व विधायक भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुह खोलने और आवाज उठाने से परहेज करते आये हैं। जिसका उदाहरण आज आम्रपाली कोल परियोजना बना है।

Post a Comment

0 Comments