Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News : हजारीबाग डीआईजी पहुँचें चतरा, मुख्यालय कार्यालय का किया निरीक्षण

चतरा : उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील भाष्कर मंगलवार को चतरा पहुँचें। इस दौरान समाहरणालय में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद डीआईजी ने समाहरणालय स्थित डीएसपी मुख्यालय कार्यालय का निरीक्षण किया और पंजी की जांच की। उन्होंने अपराध नियंत्रण संचिका, दैनिक प्रतिवेदन, मासिक प्रतिवेदन आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी से थाना के अभिलेखों, कार्यों का सही तरीके से संधारित करने की बात कही। तथा पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों की कार्यशैली की जानकारी लेते हुए अफीम मुक्त चतरा बनाने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व संलिप्त लोगों पर शक्ति से पेश आने और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। मौके पर मुख्यालय डीएसपी अमिता लकड़ा, एसडीपीओ संदीप सुमन, अभियान एसपी ऋतिक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु डीएसपी वाशिम रज्जा सहित अन्य उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments