झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात करने आज शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पोषण सखी दीदियां पहुंचीं. उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. राज्य सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में पोषण सखी के पुनर्बहाल करने के निर्णय पर उन्होंने खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री का पोषण सखी दीदियों ने अभिनंदन किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
सरकार की आंख, नाक और कान बनकर दिया है साथ-हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने पोषण सखी दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके हक और अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. आप सभी पोषण सखी दीदियों ने सरकार की आंख, नाक और कान बनकर साथ दिया है. आनेवाला नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. उन्होंने कामना की कि आपका परिवार सुख-समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत करे.
आने वाली पीढ़ियों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने में जुटी है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार आपके उम्मीद और आकांक्षाओं की सरकार है। आप सभी का कर्तव्य है कि आप ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देंगे। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हमारी सरकार शहर नहीं बल्कि गाँव से चलने वाली सरकार है। हमारी सरकार आने वाली पीढ़ियों का तकदीर एवं तस्वीर कैसे बदल सकें, अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कैसे उत्पन्न कर सकें, इसके प्रति संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है.
0 Comments