चौपारण(हजारीबाग):चौपारण प्रखण्ड चौरदाहा चेकपोस्ट में अहले सुबह ,दिन सोमवार को चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव व थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व मे बालू लदा एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और कई ट्रैक्टर जंगल में ही दुबक गए। जिसमे प्रशासन को मात्र एक बालू लदे ट्रैक्टर से ही संतुष्ट होना पड़ा। इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि चोरदाहा चेकपोस्ट से आते हुए बिना नंबर का एक बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा। हमलोगों को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा कर फरार हो गया। बालू लदा ट्रैक्टर का विरुद्ध चालान काटने हेतु उच्च पदाधिकारी हजारीबाग को सुचना दे दिया गया है। कार्रवाई के बाद बालू तस्करों द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया गया था मगर वे लोग असफल रहें।
0 Comments