Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेसर्स एज्योरस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पाइप चुराते पकड़े गए दो चोर


चौपारण (हजारीबाग): बीते शनिवार की रात में मेसर्स एज्योरस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर किए हुए पाइप को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ कर स्टोर के सुपरवाइजर ध्रुव कुमार राय ने थाने को सूचना दी की पाइप स्टॉक बच्छई पंचायत भवन के बगल में पाइप चोर को पकड़ कर रखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी सहायक और निरीक्षक जगदीश चंद्र प्रधान थाना के सशस्त्र बल के साथ सूचना सत्यापन के लिए भेजा गया। 

घटनास्थल बच्छई पंचायत भवन के बगल में पाइप स्टॉक के पास जब पुलिस पहुंची तो जांच में पाया गया कि वाहन संख्या यूपी 34 सी टी 4417 में दो व्यक्तियों के द्वारा चोरी करने के नियत से 25 पाइप लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ कर रखा गया था। पकड़ कर रखे गए दोनों व्यक्तियों से जब नाम पता पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार सिंह पिता राम सुमेर सिंह ग्राम दोगलपुर पंचायत मिश्रिक थाना मिश्रीक जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया और दूसरा व्यक्ति चंद्रसेन पाल पिता नंदकिशोर पाल साकीन महमूदपुर थाना मिश्रीक जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया। 

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर वाहन समेत थाना लाया गया। इस संदर्भ में चौपारण थाना कांड संख्या 407/24 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments