नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को बधाई देकर क्षेत्र में विकास की एक नया अध्याय स्थापित होने की कामना
Hazaribagh : शहर के नीलांबर पीतांबर चौक स्थित स्नो वैली होटल में आयोजित संगठन महापर्व तहत सदस्यता अभियान सत्र 2024-2030 जिला स्तरीय कार्यशाला सह नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद सह महामंत्री आदित्य साहू की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। महामंत्री आदित्य साहू को भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अतिथि सत्कार कर बुके भेंटकर स्वागत व अभिनंदन की। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया। सदस्यता अभियान संबंधित कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुआ। अभियान को तीव्र गति प्रदान करने का भी विशेष आव्हान किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव एवं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव को बुके भेंटकर उज्जवल कार्यकाल की बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की एक नया अध्याय स्थापित होने की कामना की।
0 Comments