Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CHATRA NEWS : ओड़िसा स्टीवडोर्स कोल ट्रांसपोर्टिंग वाहन से अधेड़ की हुई मौत

ओसेल कंपनी की कोल वाहन इन दिनों औद्योगिक नगरी में मचा रहा तांडव

ओसेल कंपनी चुनिंदे को मैनेजिंग कर हजारों हाइवा वाहन पब्लिक सड़कों में दौड़ा रही

टंडवा:चतरा/ टंडवा थाना अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना से एनटीपीसी बिजली प्लांट के लिए ओड़िसा स्टीवडोर्स कंपनी कोल ट्रांसपोर्टिंग करने की कार्य कर रही है। जो करीबन सोमवार मक 12:00 बजे टंडवा एनटीपीसी प्लांट में कोयला खाली कर तेज़ रफ़्तार हाइवा वाहन नंबर जेएच02बीआर 8967 गाडी आम्रपाली कोल माइंस जाने के दौरान ग्राम उड़सू में मोटरसाइकिल(लूना) चालक 45 वर्षीय गोपाल साव को अपने चपेट में लेते हुवे कुछ दूरी तक घिसटते हुए ले गई जिसकी वजह से मौके पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल(लूना) चालक टंडवा से अपने घर जाने के दौरान या घटना ग्राम उड़सू में घटी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने हाइवा चालक को धर दबोचा,तपश्चात कुछ ग्रामीणों ने टंडवा थाना को सूचना दी,सूचना मिलते हीं टंडवा थाना दल बल के साथ मौके पर घटना स्थल पहुँच हाइवा चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।

मृतक गोपाल साव की पहचान टंडवा थाना के मिश्रौल के तेलीयाडीह गाँव के रूप में हुई, परिजन तथा ग्रामीणों ने मौके पर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग को लेकर ख़बर लिखे जाने तक सड़क पर 07 घण्टे डटे रहे। परिजनों द्वारा 11लाख रुपये व नौकरी की मांग कर रहे थे। कुछ प्रतिनिधियों का कहना था कि पूर्व में भी ट्रांसपोर्टिंग हाइवा वाहन से घटना होने पर 11लाख रुपये की मुआवजा दी गई है।

टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम,पुलिस कर्मियों के साथ तथा अंचल अधिकारी विजय दास,मृतक के परियोजनो के साथ वार्ता कर संडक जाम हटाने में जुटी रही एवंम् कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के साथ बात विचार कर मुआवजा दिलाने को लेकर पहल पर कंपनी नौ लाख रुपये देने की बात सामने आई,लेक़िन परिजन व जनप्रतिनिधियों ने 11लाख रुपये मुआवजा पर डटे थे।

बताते चलें कि इन दिनों ओड़िसा स्टीवडोर्स कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी केरेडारी के चट्टीबारियतु माइंस व पांडु माइंस से कोयला ढुलाई के लिए टंडवा एनटीपीसी प्लांट व औद्योगिक नगरी टंडवा,मिश्रौल,बगरा से टोरी साइडिंग एवंम् आम्रपाली परियोजना से टंडवा एनटीपीसी बिजली प्लांट व मगध कोल माइंस से एनटीपीसी बिजली प्लांट पहुचाने का ठीका ले रखा है। जो आमतौर पर पब्लिक मार्गो की सड़कों की उपयोग कर कोयला ढुलाई 24 घण्टे कर रही है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

■ केरेडारी थाना क्षेत्र की चट्टीबरियातु व पांडु माइंस व चतरा जिला के आम्रपाली-मगध कोल परियोजना हो या टंडवा एनटीपीसी बिजली प्लांट जो खुद की कोल ढुलाई करने की अलग से संडके 10 वर्षों प्लस होने के बावजूद भी नहीं बना पाई।

यहां तक की मैनेजिंग पावर के आगे औद्योगिक नगरी टंडवा शहीद चौक को भी अपना निशाना बना डाला है ओड़िसा स्टीवडोर्स कोल कंपनी। ऐसे इस कंपनी का कर्ताधर्ता मैनेजिंग पावर दिखाने वाला कोई बाहर का नहीं है बल्कि चतरा जिला के प्रवेज नामक व्यक्ति का नाम बताया जाता है जो अपने गुर्गे का डर दिखाकर टंडवा औद्योगिक नगरी में तांडव मचाया हुआ है। जिसकी वजह से इन दिनों उपद्रवियों का भी इज़ाफा हुई है।

Post a Comment

0 Comments