रवि कुमार दास CGL सचिवालय व संदीप कुमार दास चौकीदार में हुआ उत्तीर्ण
इटखोरी (चतरा) : इटखोरी प्रखंड के नावाडीह निवासी रवि कुमार दास सीजीएल सचिवालय परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है। रवि हरिजन टोला की सेविका रेखा देवी का पुत्र है। उसके पिता शंकर रविदास समाजसेवी हैं। दूसरा इटखोरी प्रेमनगर के राजू रविदास के पुत्र संदीप कुमार दास का चौकीदार में हुआ उत्तीर्ण। संदीप एक अत्यंत गरीब परिवार से है संदीप के पिता ढोल बजा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। दोनों के उत्तीर्ण होने की खबर सुनकर रविदास महासभा इटखोरी दोनों के घर पहुंचे। प्रखंड अध्यक्ष मुंशी रविदास के नेतृत्व मे किया गया लोगों ने दोनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ हीं उसे मिठाई भी खिलाया गया। इस मौके पर राम सुरेश रविदास,अशोक रविदास,सिक्षक सुरेश रविदास,महेंद्र रविदास,त्रिलोकी ब्यास,जय कुमार दास,सिकंदर दास, अर्जुन दास,ईश्वर रविदास,कामदेव रविदास, देव कुमार दास,बिशुनदेव,रविदास मौजूद रहे।
0 Comments