Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चतरा जिले में पत्थर माइंस की मापी शुरू, वन क्षेत्र में चल रही खदान उत्खनन की जाँच में होगा बड़ा खुलासा

लीज के आड़ में कई दशक से अवैध पत्थर माइंस की उत्खनन जारी--- 

चतरा: चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर चतरा जिले में संचालित पत्थर माइंसों का मापी का कार्य शुरू किया गया है। पत्थर माइंस मापी टीम में ए.सी. जिला खन्नन पदाधिकारी,अंचलाधिकारी वन क्षेत्र के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। अभियान में पत्थर माइंस की मापी शुरू की गई। जिला खन्नन पदाधिकारी ने बताया कि मापी का कार्य पूरा होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मापी पूर्ण होने के बाद ही इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद यह रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराया जाएगा। पत्थर माइंस की मापी शुरू होने के बाद पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

अगर ईमानदारी से हो गई मापी तो खुलेंगे कई अवैध उत्खनन की राज

पत्थर माइंस की मापी के लिए गठित कमेटी के द्वारा यदि ईमानदारी पूर्वक पत्थर माइंस की मापी कर दी गई तो कई पत्थर माफियाओं की करतूत की राज खुल जाएगी। जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से पत्थर खन्नन के कार्य में जुटे कई माइंस संचालक निर्धारित लीज से अधिक एरिया में खुदाई कर पत्थर निकाल चुके हैं। जबकि कई दिग्ज नेता का भी अवैध पत्थर माइंस की खदान संचालित की जा रही है जो पूर्व में खनन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए मोटी रकम की भरपाई की है। कई लीज धारक पत्थर उत्खनन के बाद माइंस को खुला छोड़ दिया गया है। खन्नन के बाद गड्ढे को भरने का प्रावधान है। यदि टीम नियम संगत मापी करती है तो संचालकों के विरुद्ध ना सिर्फ कानूनी कार्रवाई संभव है बल्कि करोड़ो रुपए फाइन भी भरना पड़ सकता है। बताया जाता है लीज के आड़ में कई दशक से अवैध पत्थर का माइंस में खुदाई चल रहा है। कई बार लाखों लाखों रुपया का फाइन माफियाओं द्वारा भरा गया है। उसके बाद भी जिले में अवैध पत्थर उत्खनन का खेल चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments