1600 पंजीकृत अधिवक्ता, 825 करते है रेगुलर प्रैक्टिस 500 को किया जा चुका है बाहर
हजारीबाग: बार एसोसिएशन हजारीबाग ने शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष एक सचिव ने संयुक्त रूप से अपनी बात को मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में अधिवक्ता के शामिल होने और पुलिस हिरासत को लेकर फैलाए जा रहा सभी अफवा है। हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू महासचिव सुमन कुमार सिंह उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सह सचिव कुणाल कुमार और दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किसी भी अधिवक्ता का पुलिस हिरासत में होने से इनकार किया है। अध्यक्ष राजकुमार राजू ने जानकारी दी की लगातार उदय साहू हत्याकांड में एक महिला अधिवक्ता होने की खबर फैलाई जा रही है और इसकी पुष्टि की जा रही थी। बताया कि जिस नाम की पुष्टि की जा रही है वह दिव्या है, परंतु हजारीबाग बार एसोसिएशन में जितने भी दिव्या नाम के अधिवक्ता हैं वह आज भी कोर्ट में मौजूद हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में कोई फर्जी लोग हैं जो अधिवक्ता का नाम लगाकर अपनी गर्दन बचाना चाहता हैं। ऐसे लोगों से हजारीबाग बार एसोसिएशन का कोई संबंध नहीं है ।उन्होंने जानकारी दी की हजारीबाग बार एसोसिएशन भी ऐसे अधिवक्ताओं पर कार्यवाही कर रही है जो आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं या फिर अपराध की दृष्टि से वकालत में आए हैं। अब जितने भी नए अधिवक्ताओं का पंजीयन हो रहा है उनके पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। यह भी बताया कि हजारीबाग बार एसोसिएशन में 1600 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। इनमें 825 अधिवक्ता प्रत्यक्ष और 75 की संख्या में अधिवक्ता इनकम टैक्स के लिए काम करते हैं। महासचिव सुमन कुमार सिंह ने बताया कि कुछ कॉलेज के छात्र बिना अनुमति के इंटर्नशिप के लिए आ रहे हैं। इसे लेकर हजारीबाग संगठन गंभीर है। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बार में जो वरीय अधिवक्ता हैं और ऐसे छात्र को अपना जूनियर बना रहे हैं, जिनका अभी एलएलबी की डिग्री पूरी नहीं हुई है ऐसे में उन्हें भी इसके लिए उत्तरदाई ठहराया जाएगा। कहां की अधिवक्ता भी समाज के आईना के रूप में काम करते हैं और कानून की जानकारी देकर सच के साथ खड़ा होते हैं। ऐसे में किसी भी आपराधिक गतिविधियों में अधिवक्ता का नाम आना अधिवक्ता समाज के छवि पर दाग लगाने के बराबर है और इस तरह के मामलों पर बार एसोसिएशन सख्ती से कार्रवाई करेगी। संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने जानकारी दी। कहा कि आने वाले दिनों में हजारीबाग बार एसोसिएशन और भी सख्ती करने जा रही है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड की नवनिर्वाचित सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते है। अधिवक्ताओं के हित के बारे में चिंतन करने वाले पहला मुख्यमंत्री है। आशा व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री जल्द ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून भी पास करेंगे।
0 Comments