Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त ने की सीएसआर (कंपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी) समिति की बैठक



उपायुक्त ने सीएसआर मद से क्रियानवित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Hazaribagh : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सीएसआर समिति की बैठक आज गुरूवार को हुई। बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने का निदेश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा निश्चित रूप से अच्छे कार्य किए गए है जो एक सकारात्मक पहल है। सीएसआर मद से जिला स्तर पर गैप फिलिंग का कार्य किया जाता है। इस मद का सदुपयोग कर और भी कई इनोवेटिव कार्य किए जा सकते है।

बैठक में अडानी इंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एनएमडीसी, सीसीएल,जेडब्लूएस,ओएनजीसी, प्रभा एनर्जी के पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि उनके द्वारा बच्चों को सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, डीप बोरिंग,महिलाओं को रोज़गार परक प्रशिक्षण व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से संचालित सभी योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कंपनी के पदाधिकारियों को सीएसआर मद से संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि लोकहित में नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद,योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments