हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में भारतीय संविधान के निर्माताओं में प्रमुख डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव नें की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि दलितों के उद्धारक भारतीय संविधान के निर्माताओं में से प्रमुख डाॅ.भीमराव आम्बेडकर ने समाज सुधार और समाज के संगठन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । पददलितों को उनके आधिकार का न्याय अधिकार का स्मरण दिलाकर उनमें आत्मविश्वास भरा । अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा दी । स्वाधीन भारत के विकास हेतु मार्गदर्शक सिद्धांत संविधान में प्रस्तुत कर अपना देशप्रेम व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव राज्य सभा के सदस्य धीरज साहु पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु राष्ट्रीय सचिव अम्बा प्रसाद धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रताप देव प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश प्रवक्ता रियाज अहमद प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पाल मुंजनी प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह, सीपी संतन, सच्चिदानंद चौधरी ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मंजीत यादव एआईसीसी के पूर्व सदस्य सह अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण सिंह राजीव गांधी पंचायतीराज के जिला अध्यक्ष उदय साव के शोक सम्पत परिवारों से मिलकर संतवाना दिया और कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से मिलकर शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही ।
सयुंक्त रूप से कहा कि पीड़ित परिवार के साथ इस दुखः की घड़ी कांग्रेस आपलोंगो के साथ खड़ी है । जिला प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारीगण वरिष्ठ कांग्रेसजन 20 सुत्री 15 सुत्री के सदस्यगण प्रदेश प्रतिनिधिगण प्रखंड अध्यक्षगण बरही कांग्रेस अध्यक्ष मनान वारसी,चौपारण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बैजू गहलौत,पदमा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुमार मेहता सहित प्रकोष्ठ तथा मंच मोर्चा के अध्यक्षगण और कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित थे ।
0 Comments