Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध बालू उठाव व परिचालन पर सख्ती बरतने का निर्देश

नवंबर माह में अपेक्षाकृत कम कारवाई पर उपायुक्त सख्त,अवैध खनन पर संयुक्त एवं प्रभावी कारवाई करने के निर्देश

हजारीबाग : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने गुड गवर्नेंस वीक (सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर) के तहत एजेन्डावार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर उपायुक्त पुलिस तथा प्रखंड स्तर बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर के सभी चेक पोस्ट का सुचारू व गंभीरता से बालू से लदे वाहनों की जांच एवं परिचालन पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बड़कागाँव/कटकमदाग / सदर/बरकट्ठा/कटकमसांडी / पेलावल आदि से अवैध परिवहन की सूचनाएँ दैनिक समाचार पत्रों, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तर से लगातार प्राप्त हो रही है जिसकी रोकथाम जरूरी है।

विशेष शाखा, झारखण्ड, रॉची से प्राप्त पत्र के अनुसार बड़कागांव क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बालू उठाव कर कटकमदाग होते हुए बालू परिवहन का मामला प्रतिवेदित किया है तथा चौपारण थानान्तर्गत क्षेत्रों से भी नदियों से स्थानीय मिलीभगत कर बालू के अवैध परिवहन का मामला की जानकारी के आधार पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस को टीम गठित कर नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। 

खनन विभाग द्वारा बड़कागाँव/चुरचू/विष्णुगढ़/चरही आदि क्षेत्रों से कोयला के अवैध खनन, परिवहन के संदर्भ में की गई कार्रवाई एवं रोकथाम की समीक्षा। आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी खनिज से लदे वाहनों को ओभरलोड के मामले में पकड़े गये वाहनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

ड्रिंक एंड ड्राइव पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव एक गंभीर मामला है। आए दिन बेलगाम वाहनों से कई मासूम लोगों की दुःखद मृत्यु की सूचना समाचार पत्रों से प्राप्त होती है जिसपर अंकुश लगाना अनिवार्य है। नशे पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। नए वर्ष पर कई लोग बेतहाशा तेज़ गति से वाहनों को चलाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है। उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच के लिए ब्रेथ एनलाइजर का भी उपयोग करने को कहा। 
उन्होंने कहा कि हजारीबाग के कई स्थानों में हो रहे अफीम की खेती को नष्ट करने की कारवाई नियमित रूप से की जा रही है,इस प्रकार की कारवाई को गतिमान बनाए रखना आवश्यक है। 
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, डीएफओ पूर्वी, डीएमओ श्री अजित कुमार,अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह,प्रशिक्षु आइपीएस सुश्री श्रुति,सभी सीओ एवं थाना प्रभारी मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments