चौपारण : कुछ अलग करने की जज्बा हो, तो रास्ते में आने वाली मुश्किलें भी बाधा नहीं बन पाती है। मुश्किलें आसान हो जाती है और व्यक्ति सफलता की शिखर पर पहुंच ही जाता है। प्रखण्ड के मध्यगोपाली के गौतम में भी कुछ करने का जज्बा दिखा और कठिन परिश्रम कर उस मुकाम को हासिल कर ली, जिसकी ख्वाहिश हर युवा की होती है। प्रखण्ड के मध्यगोपाली के लाल गौतम कुमार ने चार्टड एकाउन्टेन्ट में सफलता पाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिशाल पेश की। इनके पिता रजलाल साव पेशे से ऑटो चालक हैं। इनके दादा गंदौरी साव किसान हैं। बतादें कि गौतम के पिता रोजी रोटी की तलाश में सन 2000 ई में गांव से मुंबई में रह रहे हैं। जहां कुछ दिन दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद ऑटो रिक्शा चलाकर जीवन बसर करते हुए अपने दो पुत्र एवं एक पुत्री को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिन रात मेहनत कर गरीबी को बच्चों के पढ़ाई में बाधक नहीं बनने दिया। जिसका फल भी मिला और बड़ा बेटा गौतम ने चार्टेड एकाउंटेट ऑफ इंडिया में सफलता हासिल कर प्रखण्ड के साथ साथ अपने माता पिता व दादा दादी का नाम भी रौशन किया। गौरतलब हो कि चार्टेड एकाउंटेंट बहुत ही कठिन परीक्षा में एक मानी जाती है।
0 Comments