पुलिस उपाधीक्षक घटना स्थल पहुंचकर कारवाही करने का भरोसा दिया
पदमा : पदमा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चंपाडीह में शंभू रविदास ने नया मकान बनाया था जिसे गांव चंपाडीह के दबंग व्यक्तियों ने जेसीबी मशीन के द्वारा बने घर को घ्वस्त कर दिया है। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दबंगों ने इसे अंजाम दिया। घटना स्थल पर आगामी 06/12/2024 को गृह प्रवेश सह संत रविदास मंदिर का शिलान्यास होना था, जिसका खाता नं 70 प्लोट 3/10 है। इस घटना से दलित परिवार के लोग काफी भयभीत हैं।
घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले को लेकर कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर घटनाओं को अंजाम देने वाले पर शक्त से शक्त कारवाही की जाएगी ।मौके पर बरही पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार विमल , पुलिस इंस्पेक्टर विमल लाकड़ा, थाना प्रभारी राणा भाणु प्रताप सिंह एवं प्रखंड अंचलाधिकारी मोतीलाल हेम्बर्म ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिए कि दबंग व्यक्तियों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायगा। पीड़ित शंभू रविदास के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें 18 व्यक्तियों को नामजद किया गया है तथा अन्य लोगों को 50-60 व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है।
0 Comments