चुनाव हारे हैं जमीन नहीं - सत्यानन्द भोगता
चतरा : राज्य के माननीय पूर्व मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी के गरिमामयी उपस्थिति में उनके आवास पर राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष श्री नवलकिशोर यादव जी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल परिवार चतरा का आयोजित एक दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चुनाव में हुई हार के कारणों पर गहनता से समीक्षा की गई। बारी बारी से सभी प्रखंडों की समीक्षा की गई। सभी वक्ताओं ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान सर्व सम्मति से चन्द्रिका यादव प्रदेश महासचिव, रामेश्वर यादव 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष, राजेन्द्र राम जिला उपाध्यक्ष को चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने हेतु झारखण्ड राजद के प्रदेश अध्यक्ष जी को अनुसंशा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के पदाधिकारी गण, नेता गण, कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
0 Comments