Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण


काशिफ अदिब 

हज़ारीबाग़ : सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर ने 15 दिसंबर को शहर में ठंड के मौसम को देखते हुए शहर ओर अगल बगल गांव के जरूरतमंद लोगों को अलमनार लाइब्रेरी लोहसिंघना में 92 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया, जिसमें 50 कंबल सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा एवं 42 कंबल शहर के दानिश्वर लोगों के जानिब से दिया गया।

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सय्यद इरफान स्टेट को कनवेंनर सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने की, जिसमें उन्होंने एसबीएफ के उद्देश्यों से लोगो को अवगत कराया गया। 


सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि निदान हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. इसरार अहमद फारूकी थे, जिन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सेवा पर प्रकाश डाला गया एवं सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के भुलंटियर को बधाई दी, साथ ही समाजहित कार्यों में निरंतर सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया। 

कंबल वितरण में 92 लोगों को कंबल बांटे गये, जिनको चिन्हित कर पहले ही सूची तैयार कर ली गई थी। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुहम्मद अर्श, मुहम्मद साहिल, मुसव्वर अंसारी, मुहम्मद अहमद इरफान, डॉ. जफरुल्लाह सादिक ने बढ़चढ कर सहयोग किया।

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले में शाहिद जमाल, ऐज़ाज़ अहमद, मोहम्मद एहसान शामिल थे, जिनके बहुमूल्य योगदान से कार्यक्रम धरातल पर कामयाब हुआ।

Post a Comment

0 Comments