माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य का होगा समुचित विकास - सत्यानन्द भोगता
रांची : राज्य के युवा यशस्वी लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से आज मुख्यमंत्री आवास में राज्य के माननीय पूर्व मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी ने आज शिष्टाचार मुलाकात की एवं झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की प्रचंड जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी। ततपश्चात माननीय पूर्व मंत्री ने चतरा जिले के समुचित विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया। इस दौरान मुलाकात के उपरांत माननीय पूर्व मंत्री श्री भोगता जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर नए मापदंड स्थापित करेगा। राज्य का समुचित विकास होगा। पिछले कार्यकाल से और अधिक रफ्तार से कार्य होगा।
भाजपा के पास न कोई मुद्दा है और न कोई विजन है। जिस कारण इस चुनाव में जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। चतरा जिले का विकास सत्यानन्द भोगता के ही कार्यकाल में हुआ था और आनेवाला समय में उनके संरक्षण में ही चतरा का विकास होगा। चतरा में लोजपा और भाजपा से कोई विकास नहीं होनेवाला है। इनलोगों का काम केवल लोगों को धर्म के नाम पर लड़ा कर राजनीतिक रोटी सेंकना रह गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन जी से समन्वय स्थापित कर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चतरा में धरातल पर उतारा जाएगा।
0 Comments