ककहिया गांव के पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
चतरा: राज्य के पूर्व माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज एक दिवसीय दौरे पर कुन्दा पहुँचे। इस दौरान श्री भोगता जी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ककहिया पहुँच कर वन विभाग के द्वारा कई घरों को ध्वस्त किए गए घरों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की एवं वस्तुस्थिति का जायजा लिया। परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही चतरा जिला प्रशासन से बात कर सरकारी प्रावधानों के तहत समुचित लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिनों पहले वन विभाग के वनभूमि अतिक्रमण को लेकर कई घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था।
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments