टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कैंपेन के माध्यम से घर घर होगी टीबी की जांच
07 दिसंबर से 16 मार्च 2024 तक चलेगा टीबी जागरूकता सह जांच अभियान
"टी.बी. मुक्त भारत अभियान” के तहत आज समाहरणालय सभाकक्ष में 12 दिसंबर को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विशेष रूप से 7 दिसंबर से 16 मार्च 2024 तक चलाए जाने वाले 100 दिवसीय जन जागरूकता सह जांच अभियान की सफलता पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य हजारीबाग जिले में टीबी की बीमारी से रोकथाम के विभिन्न अवयवों से आम जनमानस को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी के लक्षणों का घर घर व्यापक जांच अभियान चलाकर प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका निःशुल्क इलाज करवाना है। साथ ही इस 100 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी पंचायतों के प्रत्येक संवेदनशील संदिग्ध मरीजों कि पहचान जैसे,पिछले पांच वर्ष के टीबी मरीज, पिछले तीन वर्षों के टीबी मरीजों के सम्पर्क वाले लोग, कुपोषित, वृद्ध (60 वर्ष के उपर वाले), सूगर (मधुमेह) के मरीज,एच आई वी के मरीज, धूम्रपान करने वाले लोग, कैंसर के मरीज, डायलिसिस के मरीज तथा टीबी लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान किए जायेंगे।
स्वास्थ्य विभाग टीबी रोगियों की पहचान करने और उनका तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए घर-घर अभियान चलाएगा।
यह कार्य सहिया,दीदी के द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा जिसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जांच के क्रम में प्राप्त सूची के अनुसार संदिग्ध सभी मरीजो का एक्स-रे और बलगम की जांच निःशुल्क कराया जायेगा।
उपायुक्त ने आगे कहा कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने का आग्रह किया।
उपायुक्त ने विशेष रूप से कमजोर समूहों मसलन झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के निवासी, वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति, पहले से बीमार रोगी और मजदूर पर ध्यान देने को कहा।
इस अवसर पर टीबी रोग से लड़कर सफलता पाने वाले (टीबी सर्वाइवर) लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है लेकिन समय पर जांच और इलाज से इनसे बचा जा सकता है।
मौके पर उपायुक्त द्वारा उपस्थित लोगों को टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई।
0 Comments