चौपारण : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में सिक्स लाइन का निर्माण करवा रही कम्पनी राजकेशरी लिमिटेड एवं कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड पर वहां काम कर रहे श्रमिकों ने बेहद गम्भीर आरोप लगाया है। श्रमिकों ने कम्पनी पर काम करवा कर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया है। श्रमिकों ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से तंग आकर शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। श्रमिको ने आवेदन में बताया कि चोरदाहा बॉर्डर चौपारण से गोरहर तक आठ से नौ माह तक हमलोगों ने कम्पनी के अंडर काम किया। पर अबतक मजदूरी का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं की गई।
कई बार कम्पनी के प्रबंधक से मजदूरी का मांग किया गया पर हर बार टाल मटोल कर मजदूरी नहीं दिया जाता है। जिससे हमलोगों के बीच भूखे मरने की नौबत आ गई है। परिवार के एक वक्त के भोजन के लिए भी सोचना पड़ रहा है। ऐसे में श्रमिकों ने अपने हक की मजदूरी को दिलाने की मांग थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश से आवेदन देकर आग्रह की है। वहीं इस सम्बंध में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में सिक्स लाइन का निर्माण करवा रही कम्पनी राजकेशरी लिमिटेड एवं कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधक के के मिश्रा से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसिभ नहीं किया गया।
0 Comments