Hazaribagh (चौपारण) : प्रखण्ड के भगहर पैक्स के धान क्रय केंद्र का जिप सदस्य भाग 2 रवि शंकर अकेला ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का संचालन भगहर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि यदुनन्दन यादव ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने कहा कि इस बार सरकार ने बिचौलियों को रोकने और किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत धान बेचने के वक्त ही उन्हें कुल राशि का 50% देने का प्रावधान की गई है और शेष राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की तैयारी की गई है।
धान अधिप्राप्ति केंद्र यानी पैक्स के गोदाम में एक सप्ताह के अंदर धान का उठाव मीलर द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी किसानों और पैक्स मैनेजर को नहीं हो। 2400 रुपये प्रति क्विटल की दर पर सरकार खरीदेगी। धान राज्य सरकार किसानों से साधारण धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल और 2420 रुपया प्रति क्विंटल-ग्रेड ए धान खरीदेगी। मौके पर नवीन यादव,सोनू कुमार,दिनेश यादव,विनोद यादव,लालू यादव,कमलेश यादव,राकेश केसरी,अनिल यादव,ललित प्रजापति,अजय यादव,मुकेश भुईया सहित अन्य उपस्तिथ थे।
0 Comments