Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारी जीत एनडीए की जीत है: विधायक जनार्दन पासवान

चिराग पासवान से प्रभावित होकर एलजेपी में शामिल होने का फैसला किया: प्रेम सिंह.

चतरा: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 14 दिसंबर को दिन के ग्यारह बजे चतरा की जनता का आभार जताने आ रहे हैं. उनके नेतृत्व में एनडीए को मजबूत करने के लिए एलजेपी पूरे झारखंड में संगठन का विस्तार करने जा रही है। उक्त बातें चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह स्थल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा।विधायक श्री पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के समक्ष प्रेम सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में हजारों लोग 14 दिसंबर को एलजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में देश हर दिशा में विकास कर रहा है.

चिराग पासवान देश के उभरते हुए नेता हैं. प्रधानमंत्री की विकास रथ यात्रा का अहम हिस्सा है.  हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारी जीत एनडीए की जीत है. चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज़ झारखंड विधानसभा में उठाने के साथ समस्याओं का समाधान का हर सम्भव प्रयास करूंगा।चतरा बुनियादी सुविधाओं से अब भी बंचित है।शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है।चतरा की जनता ने पिछले पांच साल की कुव्यवस्था से अजीज होकर मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है।मैं जनता के लिए 24 घण्टा उपलब्ध रहूंगा।

14 दिसंबर को होने वाली जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह के अवसर पर राजद के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एलजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एलजेपी में बीजेपी को छोड़ शेष राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सदस्यता दी जाएगी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने कहा कि मुझे सांसद का चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है.  मैंने चिराग पासवान से प्रभावित होकर एलजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैं पहले किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं था.

इस मौके पर एलजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार सौरभ, समाजसेवी प्रेम सिंह, एलजेपी के जिला अध्यक्ष गौरी यादव, बॉबी कुमार, देवकुमार, मोहम्मद खालीद समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments