Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बुधवार को आऐंगे हजारीबाग

हजारीबाग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला समिक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की अपने दो सदस्यों शंतानू मिश्रा व मनोज सहाय पिंकू के साथ हजारीबाग के दो दिवसीय समिक्षा बैठक में भाग लेगें । ज्ञात हो बुधवार को 11 बजे से 02 बजे हजारीबाग विधानसभा और 02 बजे से 04 बजे बड़कागांव विधानसभा की समिक्षा करेगें । वहीं हजारीबाग परिसदन में रात्रि विश्राम करेगें । गुरूवार को 11 बजे से 02 बजे बरही विधानसभा और 02 बजे से 04 बजे माण्डु विधानसभा की समिक्षा कर संध्या रांची के लिए प्रस्थान करेगें । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने दी ।

Post a Comment

0 Comments