जिले में आगामी 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर चलेगी आवास बनाओ अभियान
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार के द्वार संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद और डीपीओ पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, पीड़ी जेनरेसन, जिओ टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस की स्तिथि, जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में डीडीसी ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति में निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रखण्डो पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीओ को कार्य की प्रगति में सुधार करने और क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवास योजना के अलावे अन्य चार योजनाओं को निरंतर क्रियाशील रहने, जियो टैगिंग करने के लिए फील्ड विजिट करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उन्होंने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, आधार बेस पेमेंट, एनआरएम के मामलों की रिव्यू कर स्तिथि में सुधार करने और विधायक मद के तहत पूर्व से संचालित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी ने जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 18 दिसबंर से 31 दिसबंर तक “आवास बनाओ अभियान” चलाने का निदेश दिया। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ और संबंधित पदाधिकारियों को आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में “आवास बनाओ अभियान” चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि आवास योजना के मामले में यह सुनिश्चित करें कि एक व्यक्ति को एक ही आवास योजना का लाभ मिले। उन्होंने पीएम आवास योजना में जिन प्रखंडों का सैंक्शन प्रतिशत कम है उन्हें बढ़ाने, आवास योजना के पेंडिंग योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद के अलावे जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments