सामाज की आवाज बनकर उभरेगा युवा प्रेस क्लब: मुकेश सिंह
चौपारण(हजारीबाग): दिन शुक्रवार को टीवीएस शोरूम कार्यालय में युवा प्रेस क्लब की बैठक केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।समय और समाज की जरूरत को देखते हुए सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का पुनर्गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव मनीष सिन्हा और बैजू गहलोत को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संरक्षक की भूमिका में राजेश सहाय के नाम पर सहमति जताई गई।नव मनोनीत अध्यक्ष मुकेश सिंह ने सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की समस्या और पत्रकारिता जगत के हित में तन मन से समर्पित होकर तत्पर रहूंगा। किसी को भी कोई परेशानी हो, निःस्वार्थ भाव से मदद करने का प्रयास करूंगा।
युवा प्रेस क्लब के संरक्षक राजेश सहाय ने भरोसा दिलाया कि अच्छे और सकारात्मक सोच के साथ सामान व्यवहार करते हुए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला ही नैतिक रूप से नेतृत्व करने का हकदार होता है,इसी विचारधारा के, साथ यह संगठन आगे बढ़ेगा। इस संगठन में ऊंच निच,अगड़ा, पिछड़ा अमीर,गरीब का कोई भेद भाव नहीं रहेगा। सबको साथ लेकर चलना और समाज की समस्याओं का निराकरण करना ही एकमात्र उद्देश्य है। मौके पर युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष बैजू गहलोत, संरक्षक राजेश सहाय,राकेश सहाय, अजीत सिंह और अखिलेश पाण्डेय मौजूद रहें।
0 Comments