एकांत का फायदा उठाकर मोटरसाईकिल और ट्रेक्टर से हो रहा ढुलाई
कासिफ अदिब
टाटीझरिया: वन एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों द्वारा कई प्रकार के कार्य लगातार होते रहते हैं। वहीं कई समृद्ध जंगल की कटाई भी तेजी से हो रही है। धरमपुर से पानीमाको जाने वाली सड़क के किनारे घने जंगल हुआ करता था। अब स्थिति यह हो गई है कि जंगल में स्थित पेड़ों की अंधाधुंध कटाई लगातार जारी है। सुबह हुआ कि लोग अपने बकरियों के चारा के लिए भी छोटे -छोटे पौधों को मरोड़कर तोड़ डालते हैं और उसे कोई साइकिल से तो कोई बाइक से लेकर आते हैं। कई ट्रेक्टर वाले भी सन्नाटे और सुनसान एकांत क्षेत्र का लाभ उठा लेते हैं और वे भी अपने ट्रैक्टरों में लकड़ियों और झाड़ियों को काटकर उठा लाते हैं। धरमपुर के ग्रामीणों ने इस बाबत कहा है कि वे कई बार वनरक्षियों को इसकी सूचना भी दिए पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है,लिहाजा जंगल को नष्ट करने वालों की पौ-बारह हैं।
0 Comments