एक दिवसीय म्यूजिकल चेयर एंड स्केटिंग चैंपियनशिप खेल संपन्न
चतरा : चतरा जिला म्यूजिकल चेयर एसोसिएशन के बैनर तले तीसरा जिला स्तरीय म्यूजिकल चेयर एंड स्केटिंग प्रतियोगिता रविवार को गर्ल हाई स्कूल चतरा में आयोजित किया गया। जहां प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर रेस, म्यूजिकल स्केटिंग रेस,म्यूजिकल चेयर स्केटिंग रेस के जिले के लगभग 10 स्कूल के 120 बच्चो ने भाग लिया। वहीं खेल प्रतिभागियों को खेलो में प्रथम द्वितीय एवं त्रितीय स्थान लाने वाले खेलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कालीचरण सिंह एवं चतरा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील कश्यप को बुके देकर स्वागत किया गया, सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन होने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं शारीरिक विकास होता है जिससे बच्चे को एक नई वातावरण तथा ऊर्जा मिलता है। खेल जगत में बच्चों के भविष्य के लिए काफी संभावनाएं है। आयोजक मंडली में अध्यक्ष विकास केशरी, समाज सेवी फ़ज़्लू रहमान एवं उपस्थित लोगों को सांसद ने काफी सराहा है।
0 Comments