हजारीबाग (टाटीझरिया) - अंचल क्षेत्र के डूमर पंचायत के बेड़म गांव में पिछले कई वर्षों से सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया था। इसके विरुद्ध कई बार अंचल अधिकारी को शिकायत किया गया था। अंचल अधिकारी नीलू टुडू ने बुधवार को प्लॉट नंबर 841 अंतर्गत 4 एकड़ 30 डिसमिल पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
इस दरम्यान थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी,सीआई राकेश कुमार सिंह,कर्मचारी मनीष कुमार, अमीन रोहित कुमार भी उपस्थित थे। अंचल कर्मियों के उपस्थिति में जे सी बी से अतिक्रमण युक्त घर, गोशाला, चारदीवारी को हटाया गया। इनमें महेश शर्मा का घर, रोहित महतो, सेवा महतो, तालेश्वर महतो, जगदीश महतो, अनंत पांडेय, खुशी पांडेय, चिंटू महतो, बासो महतो, सहदेव मिस्त्री, ओम प्रकाश शर्मा, भुवनेश्वर ठाकुर, नुनुचंद ठाकुर, राजेश मंडल, ठुमक महतो समेत 30 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया।
0 Comments