Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ACB ने नेतरहाट स्कूल प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसीबी की टीम रेस में आ गयी है. पलामू एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिल निकासी के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. जानकारी के मुताबिक अरविंद यादव नामक व्यक्ति नेतरहाट विद्यालय में दूध सप्लाई करता है. जब दूध सप्लाई करने वाले शख्स को पैसे भुगतान करने की बारी आयी तो स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने इसके बदले रिश्वत के तौर पर पैसे की मांग की. जिससे वह परेशान हो गया. अंत में उन्होंने तंग आकर स्कूल के अधिकारी रोशन कुमार बक्शी के खिलाफ पलामू एसीबी से शिकायत की. सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की. जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई.

Post a Comment

0 Comments