Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त ने बड़कागांव की नौरतन सृष्टि बाला को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से एयर राइफल खरीदने के लिए 3.17लाख रु का चेक सौंपा


एनटीपीसी के सौजन्य से यह चेक उपायुक्त के हाथों दिया गया

हजारीबाग : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा मंझलीदाड़ी,चेपाकलां,बडकागांव निवासी नौरतन सृष्टि बाला पुत्री सुनीता कुमारी को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर राइफल को क्रय करने हेतु चेक दिया गया।

यह एयर राइफल को क्रय करने के लिए एनटीपीसी,पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के द्वारा सीएसआर मद से 3.17 लाख रु का चेक दिया गया। चेक वितरण के साथ साथ नौरतन सृष्टि बाला को एयर राइफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी तथा चॉकलेट देकर देकर आशीष दिया।

उपायुक्त ने बताया कि नौरतन सृष्टि बाला राइफल शूटिंग में झारखंड का प्रतिनिधित्व कई स्तरों पर कर रही है इसलिए इनके मनोबल को बढ़ावा देने के लिए एयर राइफल खरीदने की सहायता दी गई है।

इस दौरान परियोजना प्रमुख श्री फैज तैयब एवं डीजीएम श्री प्रशांत कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments