Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीर बाल दिवस के अवसर पर 27 दिसम्बर को तरंग ग्रुप द्वारा होगा पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


हजारीबाग : कला,संस्कृति एवं कलाकारों की प्रतिभा को लगातार प्रोत्साहित करने के साथ उन्हें बेहतरीन मंच प्रदान वाली स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया स्तिथ सभागार में जिला स्तरीय पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जा रहा है । पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया जा रहा है जिसमें जूनियर वर्ग में 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे एवं सीनियर वर्ग में 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के छात्र छात्राएं भाग ले सकती हैं प्रतियोगिता में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है। 


इस प्रतियोगिता के बारे में संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया किस सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए बाबा जोरावर एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को आज के युवा वर्ग के लोग जाने के आखिर हम इन्हें क्यूं पूजते है ये केवल सिख समाज नहीं बल्कि पूरे सनातन समाज के लिए पूजनीय है एवं इनकी वीरगत हर युवा को पता होना चाहिए। पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का विषय भी "वीर बाल बाबा जोरावर ,बाबा फतेह एवं उनके परिवार की शहादत" रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है। सभी विजेताओं को स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी सुबह 10 बजे आयोजन स्थल प्रधान कैफेटेरिया,नजदीक आनंदा चौक, हजारीबाग में आकर सीधा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है या फोन नंबर 7992361860 पे कॉल एवं व्हाट्सएप कर अधिक जानकारी ले सकते है।

प्रतिभागियों को पेंटिंग सीट संस्था द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा जबकि कलर एवं रंगोली की अन्य सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लाना होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण आज संघ कार्यालय में हजारीबाग के प्रमुख साहित्यकार एवं संस्कार भारती के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर केबी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रमिला गुप्ता, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकाश वर्मा, संस्कार भारती हजारीबाग इकाई जिला अध्यक्ष कुमार केशव, जिला महामंत्री विनीत जैन, कोषाध्यक्ष अनिल पांडे, साहित्यकार एकनाथ झा, अनंत ज्ञान, गुरुकुल के निर्देशक जेपी जैन एवं संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज पुरी के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। जानकारी अमित कुमार गुप्ता, निर्देशक, तरंग ग्रुप हजारीबाग ने दी।

Post a Comment

0 Comments