Hot Posts

6/recent/ticker-posts

25 दिवसीय विशेष घटक योजना अन्तर्गत पारंपरिक चित्रकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम,चुरचू व बड़कागांव प्रखंड में हुई शुरुआत



Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के जमडीहा एवं बड़कागांव के नयाटांड़ (गोसाई बलिया) में विशेष घटक योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के सोहराई पेटिंग शिल्पकारों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीश त्रिपाठी ने बताया कि सोहराई पेटिंग को जी.आई.टैग केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है जिससे इसकी पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर मिली है। हजारीबाग की अनेक महिलाएँ सोहराई पेटिंग के क्षेत्र में देश-विदेश में जाकर प्रशिक्षण भी दे रही हैं। 

प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से हो रहा है।

प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 10.12.2024 से दिनांक 04.01.2025 तक आयोजित होगा। 

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक चित्रकारी (सोहराई पेटिंग) के कारीगरों का कौशल विकास करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

इस अवसर जिला उद्यमी समन्वयक ने सभी कारीगरों को प्रशिक्षण संबंधित विस्तृत जानकारी दी। ट्रेनिंग एजेंसी भारतीय लोक कल्याण संस्थान के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर- राज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में सोहराई पेटिंग की विभिन्न प्रकार की पेटिंग सिखाई जाएगी जो की आधुनिक डिजाइन की होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षण संबंधित टुल किट वितरण भी किया गया। प्रखंड समन्वयक चुरचू असीम रंजन ने सोहराई पेटिंग के महत्व को समझाया एवं उसकी मार्केटिंग संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान सभी ट्रेनी को स्टाइपेंड के रु 180 रु प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण समापन के उपरांत उनके बैक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

इस अवसर पर मुखिया जमडीहा गांव पूनम बेसरा, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments