Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण हेतु किया बैठक

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2025 में कुल 27339 विद्यार्थी एवं इंटरमीडिएट परीक्षा- 2025 में कुल 28978 विद्यार्थी भाग लेंगे

हजारीबाग : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केंद्रों चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में डीईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2025 में कुल 27339 विद्यार्थी एवं इंटरमीडिएट परीक्षा- 2025 में  कुल 28978 विद्यार्थी भाग लेंगे। बैठक में माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 76 परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया। जिसमे  सदर अनुमंडल में 48 व बरही अनुमंडल में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए। वंही इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया। जिसमें सदर अनुमंडल में 39 एवं बरही अनुमंडल में 14 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होने वाले केंद्रों में स्कूल परिसर, शौचालय आदि में साफ सफाई रखने की बात कही। उपायुक्त ने कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे, डीईओ प्रवीण कुमार, बरही विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कुल 27 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंगलवार समाहरणालय परिसर में कुल 27 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। इसमें 9 छात्र एवं 18 छात्राएं शामिल रहीं। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 26 दिसंबर 2024 तक कुल 667 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments