Ranchi : हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया और 28 नवंबर को एक बार फिर वो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. रांची के मोराबादी मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर रहे है ।
झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में JMM गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर कब्जा जमाया. हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया और 28 नवंबर को एक बार फिर वो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. रांची के मोराबादी मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले हेमंत सोरेन
निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्ना कल्पना सोरेन दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इस मलाकात की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर साझा किया ।
राहुल गांधी समेत इन नेताओं से भी की मुलाकात
इसके अलावा, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस नेताओं के साथ- साथ अन्य प्रमुख नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी और कनिमोझी जैसे नेताओं को भी आमंत्रित किया है.
इंडिया ब्लॉक की दिखेगी ताकत
मोराबादी मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक की ताकत का प्रदर्शन होगा, जो दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए समारोह की तरह होगा. वहीं, प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का हेमंत सोरेन का यह कदम उन्हें एक परिपक्व नेता के रूप में दिखाता है. जो वैचारिक अलगाव को दरकिनार कर राज्य और केंद्र के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि शपथ ग्रहण अब 28 नवंबर को व 3 बजे होगा. झारखंड चुनाव में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बीजेपी नीत एनडीए 24 सीटों पर सिमट गई और झारखंड में सरकार बनाने में विफल हो गई ।
0 Comments