Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरही विधानसभा क्षेत्र केप्रखंड चौपारण में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

चौपारण :- बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड मुख्‍यालय में कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कार्यालय का उद्घाटन बरही विधानसभा के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार श्री अरुण साहू, चौपारण प्रखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष बैजू गहलौत ने संयुक्‍त रुप से फीता काटकर किया।

बरही विधानसभा कांग्रेस प्रभारी मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता के हित में कई अनिगिनत कार्य किए हैं। इसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। बरही विधानसभा को जैसे युवा उम्मीदवार अरुण साहू की बहुत ज्‍यादा जरुरत है।ताकि क्षेत्र का चहुमुखी विकास एवं क्षेत्र में अमन,चैन और खुशहाली हो। 

प्रखंड अध्यक्ष बैजू गहलौत ने लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की,उन्होंने भी श्री अरुण साहू को योग्य उम्मीदवार बताते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील की,कहा कि कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है।अरुण साहू जी को भारी से भारी मतों से जिताकर विधायक बनाना है।13 नवंबर को विधानसभा चुनाव है आप लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें,अरुण साहू जी को अपना समर्थन दें और झारखंड में पुनः हेमंत सोरेन की सरकार बनाएं।और भारी बहुमत के साथ जिताते हुए विधानसभा भेजने का काम करें।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुखिया प्रतिनिधि हलाल अख्तर चय , शारीक अख्तर,संजय सहाय,मुन्ना सहाय, चय पंचायत अध्यक्ष अफाक आलम ,सचिव ज़कीउल्ला, बीरबल साव,बैजनाथ साव ,साहब अंसारी,मुशीर रजा उर्फ छोटू ठिकेदार,सकलदेव साव,महेंद्र साव,सोनू ठिकेदार,गुड्डू शाह,शाहजहां सह,संदीप साव,भोला भुइयां,,कलंदर सह, माशिर शाह,झामुमो-कांग्रेस इंडिया गठबंधन प्रखंड कमेटी के सदस्‍य,गठबंधन के सभी सदस्‍य,प्रखंड प्रभारी,मंडल अध्यक्ष,सभी पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कई मुखिया व अन्‍य झामुमो कांग्रेस के कार्यकर्तागण और समर्थक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments