० बीजेपी को झारखंडियो से नही यहां के धन से है प्यार, 27% आरक्षण को 13% किया, रॉयल्टी रोक रखा है : कल्पना
बरही । प्रखंड मैदान बरही में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू के पक्ष में महागठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की जनसभा हुई. जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष व युवा सहित कई स्थनीय, जिला व राज्यस्तरीय नेता शामिल हुए. अपराह्न 2.10 बजे हेलीकॉप्टर लैंड करते ही हेलीकॉप्टर देखने के लिए भगदड़ मच गया. कांग्रेस प्रत्याशी श्री साहू ने मुख्यातिथि की अगुवाई कर मंचासिन करवाया. जहां मंचासीन लोगो ने मुख्यातिथि को बुके देकर स्वागत किया. स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी की मां साबी देवी ने अपने पति के बलिदान के लिए बरही के मतदाताओं एक वोट बतौर सच्ची श्रद्धांजलि मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी श्री साहू ने निवर्तमान विधायक को जनविरोधी कार्य के कारण पार्टी से टिकट नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि 10 वर्षो तक पानी की टंकी नही चालू करने वाले विधायक से विकास की अपेक्षा करना ही बेईमानी होगी. भाजपा उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि चार टर्म बरही का विधायक होने के बाबजूद बरही में महिला कॉलेज, बस स्टैंड, ट्रैफिक, सिंचाई, पेयजल आदि समस्या बरकरार है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके कार्यकर्ताओ को धमकी और चमकी दे रहे है, जो अब नही चलेगा.
अपने 17 मिनट के भाषण के दौरान मुख्यातिथि श्रीमती सोरेन ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 20 वर्षो तक झारखंड में राज्य करने वाली भाजपा को झारखंडियो से नही झारखंड के धन से प्यार है. तभी तो यहां के पिछड़े जातियों को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण को घटाकर 14 फीसदी किया, जिस हेमंत सरकार ने पुनः 27 फीसदी करने की अनुशंसा कर केंद्र को भेजा है. राज्य के रॉयल्टी के 1.34 करोड़ रुपए रोक कर रखा है. उन्होंने श्री साहू के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि बरही विस की धरती शहीद तिलेश्वर साहू की धरती है. जहां साहू परिवार ने तन मन और धन समर्पित किया है. मतदाताओं से युवा प्रत्याशी श्री साहू के पक्ष में वोट देकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को सहयोग करने की अपील किया. उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने कोविड़ के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक लाने का काम किया. 25 लाख लोगो को अबुआ आवास दिया. 20 वर्षो के शासन काल में भाजपा ने 13 लाख लोगो को पेंशन दिया, जबकि मात्र 2 वर्षो में हेमंत सरकार ने 27 लाख नए लोगो के पेंशन देने का काम, भाजपा द्वारा मिटाए गए 20 लाख ग्रीन राशन कार्ड को जोड़ने का काम, 9 लाख बच्चियों को सावित्री वाई फुले योजना से जोड़ने का काम, जेएसएलपीएस के 30 हजार महिलाओ को 11 हजार करोड़ को ऋण वितरण किया जबकि बीजेपी ने मात्र 600 करोड़ दिया था. इसके अलावा दो लाख का कृषि ऋण, 200 यूनिट तक बिजली बिल की माफी, मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओ को सम्मान जो दिसंबर से 2500 रुपए प्रतिमाह हो जाएंगे आदि अनेकों कार्य हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने किया. श्रीमती सोरेन ने कहा कि महगठबन्धन की सरकार धर्म व जाती के के नाम पर बाटने का कार्य नही करती है, जनकल्याणकारी कार्य के लिए समर्पित है. इसलिए एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनाने और शाहिद तिलेश्वर साहू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के युवा प्रत्याशी श्री साहू को विजय बनाए. कार्यक्रम में कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, रुपम कुमारी, छाया वर्मा, सुरजीत नागवाला, स्थानीय नेता डॉ निजामुद्दीन अंसारी,चौपारण कांग्रेस अध्यक्ष बैजू गहलौत,गौतम मेहता पदमा प्रखण्ड मनोज कुमार सहाय प्रभारी बरही विधानसभा,कार्तिक पासवान,दीपक गुप्ता, इकबाल रजा,शारीक अख्तर, झामुमो के बिनोद विश्वकर्मा, उदय केसरी,सुनील साव ,बीरबल साव,महेंद्र साव आदि सहित कई लोग उपस्थित थे.
0 Comments