चौपारण : बरही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सारे हथकंडे अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उसी क्रम में हाल के दिनों से क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने चुनाव में अपना भाग्य के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री को लाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने में जोर आजमाइश किया है। इस दौरान बरही विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश आर्या चंद्रवंशी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने चौपारण में रोड शो और नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर अभिनेत्री भाग्यश्री को एक झलक देखने के लिए लोग सड़क पर जमे रहे। वहीं अविनाश ने हाथ जोड़कर और भाग्यश्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। खुले वाहन में सवार अभिनेत्री जनता को अभिवादन करते हुए अविनाश आर्या के समर्थन में बक्शा छाप पर ईवीएम में 9 नंबर पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अविनाश आर्या एक ऐसे सख्सियत हैं जो बिना किसी पद पर रहते हुए 51 जोड़ी की शादी की है।
बरही विधानसभा क्षेत्र की कन्याओं का विवाह, कांवर तीर्थ यात्रा, बिना जात पात को देखते हुए करवा चुके हैं। शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर चुके हैं। वहीं मौके पर अविनाश आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग माटी के बेटा को एक बार चुने फिर देखें की बरही का विकास कैसे होता । मैं यहां डिग्री कॉलेज के अलावे इंजीनियरिंग, पोलटेक्निक कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज को स्थापित करूंगा। ताकि यहाँ के बच्चों को यहीं शिक्षा मिल सके। यहाँ के बच्चों को यहीं रोजगार मिल सके इसका भी उचित प्रबंध करूंगा। इसलिए इस बार बदलाव होना बहुत जरूरी है। कहा लोकल भी है तो एक बार है अपना बहुमूल्य वोट देकर जरूर विजय बनाएं, ताकि बरही विधानसभा का विकास हो सके। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments