Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BJP ने झारखंड की बेटियों और बहनों के बारे में नहीं सोचा : कल्पना सोरेन ने मउभंडार में जनसभा को किया संबोधित

रांची/जमशेदपुर:  जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के समर्थन में रविवार को कांग्रेस की ओर से भव्य रोड शो किया गया. बिरसा नगर संडे बाजार से शुरू हुए रोड शो में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, पूर्णिया (बिहार) के सांसद पप्पू यादव और झामुमो ओडिशा प्रदेश की अध्यक्ष अंजनी सोरेन ने भाग लिया. सबने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. रोड शो में जुटी भीड़ के बीच जगह-जगह पर फूल-मालाओं से कल्पना सोरेन, पप्पू यादव, अंजनी सोरेन और डॉ अजय कुमार का स्वागत किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कभी भी झारखंड की बेटियों और बहनों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा.

मानगो में बन्ना के लिए मांगा समर्थन : इधर झामुमो की विधायक कल्पना सोरेन ने मानगो के उलीडीह फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने किया. उन्होंने प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के लिए लोगों से समर्थन मांगा. इसके अलावा कल्पना सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के छोटा कुनाबेड़ा फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित किया.

यहां उन्होंने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में मतदान कर फिर से हेमंत सोरेन को सीएम बनाने की अपील की.

बेंगाबाद चौक में चुनाव कार्यालय का उदघाटन

कल्पना सोरेन ने बेंगाबाद चौक में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तेजी से हो रहा है. इसे बनाये रखने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.

मझगांव में झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में सभा की

मझगांव विस की कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी गांव में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में चुनावी सभा को झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पांच साल में हेमंत सोरेन ने झारखंड में जितना काम किया, उतना भाजपा 20 साल रहने के बाद भी नहीं कर पायी. झारखंड बनने के बाद यह पहली बार हुआ कि 55 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में मंईयां योजना के एक हजार रुपये आये. दिसंबर से 1000 रुपये की राशि बढ़ कर 2500 रुपये हो जायेगी. इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की सभी महिलाओं को मिलेगा. यह सब देखकर विपक्ष घबरा गयी है.

सरायकेला में समर्थन मांगा

झारखंड की बहन व बेटियां सशक्त हों और आगे बढ़ें, यह भाजपा को कतई मंजूर नहीं है. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहीं. वह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के छोटा कुनाबेड़ा फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में मतदान कर फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.

Post a Comment

0 Comments