Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Accident : कोल्हू के दो युवकों की गोरहर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव में शोक की लहर


काशिफ अदीब 

Hazaribagh : प्रखंड के कोल्हू निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार पिता नारायण महतो और 23 वर्षीय मनीष कुमार ,पिता लखन प्रसाद की मौत गोरहर के पातितिरी मोड़ में सड़क दुर्घटना में हो गई। पप्पू टाटीझरिया प्रखंड में बतौर बी एफ टी काम करता था। दोनो युवक बर्मा,सलैया अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने बुलेट जेएच 02 बीपी 8612 से जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह आगे जा रहे बाईक से पहले टकराए और सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रही अज्ञात बस इन्हें अपने चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments