Ranchi : अमित शाह ने कहा, 'झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प पत्र जारी किया. सकल्प पत्र जारी करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झारखंड की अस्मिता - रोटी, बेटी, माटी को बचाने में विफल रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.
'महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हेमंत सरकार'
शाह ने कहा, 'हेमंत सरकार में महिलाओं की दुर्दशा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नाबालिग लड़कियों की तस्करी और महिलाओं के अपहरण में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा. बलात्कार के मामले में 42 परसेंट की वृद्धि हुई. आदिवासी बेटियों की जमीन हड़पकर घुसपैठिए एक षड्यंत्र के तहत काम कर रहे हैं. हमारी सरकार घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे. हेमंत सोरेन महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही. झारखंड भ्रष्टाचार से भरा हुआ राज्य है. क्या आपने कभी 351 करोड़ की वसूली होते देखी है? आलमगीर आलम के ठिकाने से 20 करोड़ से ज़्यादा की वसूली हुई है.'
0 Comments