चौपारण: विधानसभा चुनाव में आज से 13 दिन शेष रहे गए हैं,ऐसे में प्रत्याशीयों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। न दिन देख रहे हैं न रात, जीत के लिए रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला भी क्षेत्र में खूब पसीने बहा रहे हैं और मतदाताओं से सम्पर्क कर समर्थन मांग रहे हैं। बुधवार को प्रखण्ड के परसावां, अमरौल, भदेल, केसठ, कमलवार कोयली,केवला सहित अन्य गांवों में विधायक उमाशंकर अकेला ने भ्रमण कर मतदाताओं से मिले।
इस दौरान लोगों ने एक बार पुनः समर्थन करने और साइकिल छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। विधायक अकेला ने कहा कि क्षेत्र में विकास की हमने लंबी लकीर खींची है, हर सुख दुःख में साए की तरह साथ रहा हूँ। जो भी काम अधूरे रह गए है,उसे भी पूरा करने का मौका अंतिम बार दें।
0 Comments